Indian Scientists Research 3 Black hole
भारतीय रिसर्चर्स ने तीन अलग अलग आकाशगंगाओं से तीन विशाल ब्लैक होल्स की खोज की है. ये तीनों एक triple active galactic nucleus बनाने के लिए आपस में मिल (Merge) रहे हैं. ये नई गैलेक्सी के केंद्र में एक कॉम्पैक्ट सा क्षेत्र है जिसकी चमक सामान्य से कहीं ज्यादा है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, ब्रह्मांड में होने वाली दुर्लभ घटना बताती है कि स्मॉल मर्जिंग ग्रुप्स ऐसे कई साथ मिलने वाले विशाल ब्लैक होल्स की पहचान के लिए एक आइडियल लैबोरटरी हैं और इनसे इस तरह की घटनाओं के बारे में पता लगाया जा सकता है. दरअसल, इतने विशाल ब्लैक होल्स Supermassive Black Holes को डिटेक्ट करना मुश्किल होता है क्योंकि, ये किसी भी तरह की रोशनी नहीं छोड़ते. लेकिन अपने आसपास की चीजों से इंटरैक्शन से ये अपनी उपस्थिति जाहिर कर सकते हैं. Watch Video.
Comments For "अंतरिक्ष में भारतीय खगोलविदों ने कैसे खोजा तीसरी आकाशगंगा और 3 विशालकाय ब्लैक होल । Hindisci.com"